• 09/09/2024

घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को जवानों ने किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, सर्चिंग ऑपरेशन जारी

घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को जवानों ने किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, सर्चिंग ऑपरेशन जारी

Follow us on Google News

जम्मू कश्मीर के राजौरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया। आतंकवादियों से दो AK-47 एक पिस्तौल और गोरा बारूद बरामद किया गया है। वही सेना अधिकारी ने बताया कि सर्चिंग के दौरान जवानों को LOC पर कुछ हलचल दिखाई दी।

आतंकवादियों का एक ग्रुप LOC पार करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान जवानों से उनकी जमकर मुठभेड़ हुई।और जवानों ने उनका एनकाउंटर कर दिया। इस एनकाउंटर के तुरंत बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।

जानकारी के अनुसार, खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस को घुसपैठ का इनपुट मिला था, जिसके बाद एलओसी पर जवानों ने अलर्ट जारी किया था।