• 22/01/2024

लालकृष्ण आडवाणी क्यों मौजूद नहीं थे प्राण प्रतिष्ठा में? सामने आई ये वजह

लालकृष्ण आडवाणी क्यों मौजूद नहीं थे प्राण प्रतिष्ठा में? सामने आई ये वजह

अयोध्या के राम मंदिर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सोमवार 22 जनवरी को भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ। इस भव्य कार्यक्रम में राम मंदिर आंदोलन के सबसे बड़े नेता और पूर्व प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी शामिल नहीं हुए।

दरअसल अयोध्या में काफी ठंड है और मौसम खराब होने की वजह से दौरा रद्द किया गया। लालकृष्ण आडवाणी 96 साल के हैं। उनकी सेहत को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

आपको बता दें लालकृष्ण आडवाणी राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरा रहे हैं। आडवाणी ने सोमनाथ से रथयात्रा निकालकर पूरे देश में माहौल बना दिया था। उनके ही नेतृत्व में नेताओं की एक पीढ़ी तैयार हुई जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन में भाग लिया।

लालकृष्ण आडवाणी द्वारा निकाली गई राम रथ यात्रा न सिर्फ उनके लिए बल्कि बीजेपी के लिए भी एक मील का पत्थर साबित हुई थी। रथयात्रा से पहले 1984 में 2 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने 1989, 1991 और फिर लगातार चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया और फिर बहुमत हासिल कर केन्द्र में अपनी सरकार बनाई।

लालकृष्ण आडवाणी को देश की राजनीति को दो ध्रुवों में बदलने का श्रेय जाता है। अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी की जोड़ी के नेतृत्व में केन्द्र में सरकार बनाया। 1999 से 2004 तक देश में दोनों नेताओं ने एनडीए की सरकार चलाई।