• 27/09/2024

विवादों के बीच बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी ने फरमान लिया वापस, दूसरे आदेश में कार्रवाई की कही बात, जानिए क्या है पूरा मामला

विवादों के बीच बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी ने फरमान लिया वापस, दूसरे आदेश में कार्रवाई की कही बात, जानिए क्या है पूरा मामला

Follow us on Google News

भोपाल का बरकतउल्ला विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है। विश्वविद्यालय ने विवादों के बीच अपना फरमान वापस ले लिया है। दरअसल, हॉस्टल की दीवार पर एक नोटिस चिपकाया गया था। जिसके अनुसार छात्रों को 2 से 6 अक्टूबर के बीच हॉस्टल की फीस जमा करने को कहा गया था। अगर तय समय पर फीस जमा नहीं की गई, तो छात्रों का एडमिशन अवैध माना जाएगा।

छात्रों को दुर्गा उत्सव की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही अगर छात्रों को कुलपति से मिलना है तो सिर्फ दो छात्रों को ही अनुमति दी जाएगी। अन्य छात्रों को नजदीकी पुलिस स्टेशन से अनुमति लेनी होगी।

हालांकि कॉलेज प्रशासन तक मामला पहुंचने के बाद फरमान वापस ले लिया गया है। लेकिन संशोधित आदेश में भी फीस नहीं भरने पर कार्रवाई की बात कही गई है। आपको बता दें कि इससे पहले भी भगत सिंह जयंती को लेकर विश्वविद्यालय में विवाद हुआ था। छात्र संगठन ने शुक्रवार को पैदल मार्च भी निकाला।