- 26/01/2026
बस्तर संभाग मुख्य समारोह: उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने फहराया तिरंगा, पढ़ा मुख्यमंत्री का संदेश

जगदलपुर- 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली और इस मौके पर जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया,
जहां गणतंत्र दिवस की परेड में पुलिस बल, विभिन्न टुकड़ियों और स्कूली बच्चों ने अनुशासित मार्च पास्ट कर राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति का संदेश दिया, कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक मौजूद रहे तथा पूरे समारोह में देशभक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला।





