• 07/06/2024

कंगना से पहले ये नेता हो चुके हैं थप्पड़कांड का शिकार, कभी रोड शो तो कभी रैली में हुई बदसलूकी 

कंगना से पहले ये नेता हो चुके हैं थप्पड़कांड का शिकार, कभी रोड शो तो कभी रैली में हुई बदसलूकी 

Follow us on Google News

बीजेपी की सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मरने की घटना का विरोध हर तरफ हो रहा है। लेकिन इस तरह की घटनाएं देश के और भी कई राज्यों में कई बार सामने आती रही हैं। इस तरह की घटनाओं को अक्‍सर लोगों की जनप्रत‍िन‍िध‍ियों से नाराजगी के चलते अपनी कुंठा निकालने के रूप में देखा जाता रहा है। लेकिन कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने की घटना अलग तरह की है। इस मामले में कोई आम आदमी नहीं बल्‍क‍ि कथित आरोपी सीआईएसएफ की महिला जवान है। चलिए आपको बताते हैं इससे पहले हुए नेताओं के साथ थप्पड़ कांड के बारे में।

केजरीवाल हुए थप्पड़कांड का शिकार 

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मुख‍िया और द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल को भी अप्रैल 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान एक रोड शो में ऑटो ड्राइवर ने थप्‍पड़ मारा था। इस घटना के बाद अरविंद केजरीवाल सुल्तानपुरी स्थित किराड़ी इलाके में लाली कुमार नाम के उस ऑटो ड्राइवर के घर पहुंच गए थे और उनसे बात की थी। किराड़ी में रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल को ऑटो ड्राइवर लाली ने माला पहनाने के बाद उन्हें थप्पड़ मारा था। उस दौरान लाली ने आम आदमी पार्टी की चिर परिचित टोपी भी पहनी हुई थी।

इसे भी पढ़ें: बीमार पति को इलाज के लिए ले गई थी मजार, उसी में चाकू गोदकर कर दी हत्या

कन्हैया कुमार को भी पड़ चुका है थप्पड़ 

हाल ही में संपन्न हुए दिल्ली लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भी नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट पर कांग्रेस के कैंडिडेट और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार को भी घोंडा विधानसभा क्षेत्र में थप्पड़ मारे जाने की घटना सामने आई थी। इस दौरान भी कन्‍हैया को माला पहनाने के बहाने थप्‍पड़ मारा था। इसके बाद कन्‍हैया के समर्थकों ने शख्‍स की खूब पि‍टाई कर दी थी।