- 28/08/2024
कोलकाता कांड के विरोध में बंगाल बंद, नहीं थम रहा हिंसा का दौर, बीजेपी नेता की कार पर बरसाई गोलियां, कई जख्मी
ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस के विरोध में कोलकाता में आंदोलन का सिलसिला जारी है। मंगलवार को नबन्ना मार्च के दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज किया। अब भाजपा ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बंगाल बंद का ऐलान किया है।
बीजेपी कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतर गए हैं। हुगली और 24 नार्थ परगना समेत कई इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक कर विरोध जताया है। इधर बंगाल सरकार ने बंद का विरोध करते हुए लोगों से बंद का समर्थन नहीं करने की अपील की है।
प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को ऑफिस पहुंचने के निर्देश दिए हैं। ऐसा नहीं करने पर सैलरी काटे जाने की चेतावनी दी है। बंद को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बड़ी संख्या पुलिस बलों की तैनाती की गई है।
शहर में कुल 5,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इस दौरान 5 संयुक्त आयुक्त सुरक्षा की देखरेख करेंगे। 15 डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी भी सुरक्षा प्रबंधन के लिए नियुक्त किए गए हैं। पूरे शहर की CCTV के साथ ड्रोन से निगरानी के इंतजाम किए गए हैं। रैपिड एक्शन फोर्स , क्विक रिस्पॉन्स टीम और हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वॉड जैसे स्पेशल फोर्स को स्टैंडबाय पर रखा गया है।