- 15/03/2025
चैतन्य बघेल से ED पूूछताछ करेगी या नहीं, नोटिस पर भूपेश बघेल ने क्या कहा? बताया BJP कर रही षड़यंत्र


छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की थी। छापे के बाद खबर आई थी कि ईडी ने पूछताछ के लिए चैतन्य बघेल को नोटिस जारी किया है। इस पर भूपेश बघेल का कहना है कि चैतन्य को ईडी से कोई नोटिस नहीं मिला है, इसलिए जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता। अगर नोटिस आएगा तो जरूर जाएंगे।
उन्होंने कहा कि ईडी का काम मीडिया हाइप करना है। नोट गिनने की मशीन, किसी ने नोट गिनते हुए दिखा दिया। ऐसे मीडिया हाइप क्रिएट करने का काम ईडी का है। ये सब बदनाम करने के लिए बीजेपी का षड्यंत्र है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल बीते 10 मार्च को ईडी की टीम ने भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई 3 पदुमनगर स्थित आवास पर छापामार कार्रवाई की थी। बघेल के अलावा दुर्ग-भिलाई में उनके करीबियों के 14 ठिकानों पर भी ईडी ने दबिश दी थी। कार्रवाई के बाद भूपेश बघेल ने कहा था कि उनके घर से ईडी की टीम 32-33 लाख रुपये और कुछ दस्तावेज ले गई है।
ईडी ने यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए 2100 करोड़ से ज्यादा के शराब घोटाला केस में की गई थी। इस मामल में कई आरोपी रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं।