- 02/12/2022
BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंत्री शिव डहरिया और BJP विधायक अजय चंद्राकर के बीच धक्का-मुक्की
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज उस समय बेहद अजीब स्थिति पैदा हो गई जब सत्ता पक्ष और विपक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि नौबत हाथापाई औऱ धक्का मुक्की पर आ गई। कैबिनेट मंत्री ने विपक्ष को देख लेने की बात कह डाली।
विधानसभा के विशेष सत्र में आरक्षण विधेयक पर चर्चा शुरु होने से पहले ही सदन में जमकर हंगामा हो गया। कैबिनेट मंत्री शिव कुमार डहरिया औऱ बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर के बीच धक्का मुक्की हो गई। इतना ही नहीं मंत्री जी ने विधायक को देख लेने की बात भी कह डाली। जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हो गया। मंत्री की बात सुनकर बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी भड़क गए और उन्होंने मंत्री को चुनौती देते हुए आऩे के लिए कहा।
सदन में दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद और हंगामा को देखते हुए अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को दस मिनट के लिए स्थगित कर दिया।