- 17/02/2023
BIG BREAKING: शिवसेना किसकी; चुनाव आयोग ने सुनाया बड़ा फैसला, उद्धव ठाकरे या फिर एकनाथ शिंदे.. कौन है शिवसेना का असली हकदार, जानिए


उद्धव ठाकरे गुट को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट के पक्ष में बड़ा फैसला दिया है। आयोग के फैसले के मुताबिक अब एकनाथ शिंदे गुट ही असली शिवसेना कहलाएगा। आयोग ने पार्टी का सिंबल “धनुष और तीर” भी एकनाथ शिंदे गुट को दे दिया है।
चुनाव आयोग ने शुक्रवार देर शाम को अपना फैसला सुनाया। बयान में आयोग ने कहा कि उद्धव गुट की पार्टी का संविधान अलोकतांत्रिक है। इसमें लोगों को बिना किसी चुनाव के नियुक्त किया गया था।
चुनाव आयोग ने पाया कि 2018 में शिवसेना का संशोधित संविधान भारत के चुनाव आयोग को नहीं दिया गया है। आयोग के आग्रह पर दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की ओर से लाए गए 1999 के पार्टी संविधान में लोकतांत्रिक मानदंडों को पेश करने के कार्य को संशोधनों ने पूर्ववत कर दिया था। इन तरीकों को चुनाव आयोग 1999 में नामंजूर कर चुका था।