- 16/07/2024
ज्वेलरी शोरुम में 40 लाख की चोरी, गहनों पर चोर कर रहे थे हाथ साफ; तभी पहुंच गया मालिक
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान में 40 लाख से ज्यादा के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। जिस दौरान चोर वारदात को अंजाम दे रहे थे उसी दौरान दुकान मालिक पहुंच गया। दुकान मालिक के पहुंचने पर चोरों ने उन पर हमला कर दिया। सहमा हुआ दुकान मालिक वहां से भागा और पुलिस को सूचना दी। उधर पुलिस के पहुंचने से पहले ही चोरों ने जेवरातों पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गए।
जिले के सीपत इलाके में दमोदर ज्वेलर्स के नाम से जेवरातों का शो रुम है। दुकान संचालक सोमवार की रात शादी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार सहित गया था। रात ढाई बजे के आसपास वह वापस लौटा तो चोर वारदात को अंजाम दे रहे थे। आवाज सुनकर नकाबपोशों ने उन पर हमला कर दिया। डरा सहमा दुकान संचालक आगे जाकर कार रोका और पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना पर मौके पर पुलिस जब तक पहुंची तब तक चोर फरार हो गए थे। पुलिस ने मौके से एक बाइक बरामद की है। वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि चोरों ने 30 किलो चांदी और 200 ग्राम सोने के जेवरातों की चोरी की है।