• 08/09/2022

मुख्यमंत्री के भाई का बेतुका बयान, कहा- मैं झारखंड से ‘अंडरगारमेंट्स’ खरीदने दिल्ली चला गया था

मुख्यमंत्री के भाई का बेतुका बयान, कहा- मैं झारखंड से ‘अंडरगारमेंट्स’ खरीदने दिल्ली चला गया था

Follow us on Google News

झारखंड में मचे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन का अजीबोगरीब बयान सामने आया है. बसंत सोरेन ने कहा कि वे झारखंड से दिल्ली गारमेंट्स खरीदने दिल्ली जाता हूं. उनका यह बयान काफी सुर्खियों और चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं अब सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, पत्रकारों ने जब सियासी हलचल के बीच दिल्ली जाने पर सवाल किया तो सीएम के भाई बसंत सोरेन ने बेतुका बयान दिया. पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि राज्य में जारी सियासी हलचल के बीच वे अचानक दिल्ली क्यों चले गए थे, तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा ”मेरे अंडरगारमेंट्स खत्म हो गए थे, इसलिए मैं उन्हें खरीदने दिल्ली गया था, मैं उन्हें वहां से मंगवाता हूं.”

बसंत सोरेन के बयान पर बीजेपी ने जोरदार हमला बोला है. BJP विधायक भानु प्रताप शाही ने ट्वीट कर कहा कि ”जब दुमका की आदिवासी बेटी और बहन की हत्या होती है तो वहां के विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के प्यारे भाई बसंत सोरेन जी उन परिवारों से मिलने की बजाए दिल्ली में अंडर गारमेंट्स खरीदने में मशगूल थे.”

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन दुमका विधानसभा से विधायक हैं. दुमका में ही में अलग-अलग घटनाओं में दो नाबालिग लड़कियों की हत्या को लेकर बवाल जारी है. बुधवार को बसंत सोरेन अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की.

गौरतलब है कि झारखंड की राजनीति में उठापटक जारी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है लेकिन उनकी कुर्सी पर मंडरा रहा संकट अभी भी बरकरार है.