• 02/09/2024

महिला अपराध पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, सुप्रिया श्रीनेत का बयान-मौन बैठी है सरकार, बीजेपी बोली- कांग्रेस का चरित्र महिला विरोधी

महिला अपराध पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, सुप्रिया श्रीनेत का बयान-मौन बैठी है सरकार, बीजेपी बोली- कांग्रेस का चरित्र महिला विरोधी

Follow us on Google News

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज प्रेसवार्ता रखी। जिसमें छत्तीसगढ़ में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध और दुष्कर्म की घटना पर बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार दोनों पर जमकर हमला बोला। प्रेसवार्ता में श्रीनेत ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर कड़ी आलोचना की।

छत्तीसगढ़ में रायगढ़ में सामूहिक दुष्कर्म, जशपुर की घटना , कोंडागांव में दुष्कर्म के बाद 20 दिन तक एफआईआर दर्ज नहीं होने भिलाई के स्कुल में हुई घटना और राजधानी रायपुर में अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के समीप बुजुर्ग के साथ रेप की घटना पर सुप्रिया श्रीनेत ने सरकार को जमकर घेरा।

सरकार मौन बैठी है?

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और सोशल मीडिया की राष्ट्रीय चेयरमैन सुप्रिया श्रीनेत ने जमकर लताड़ा। उन्होंने आरोप लगाया की इतनी घटनाएं घटित होने के बाद भी सरकार मौन साधे बैठे हुए हैं। सरकारें क्या कर रही हैं ? एक के बाद एक घटनाये सामने आ रही है और प्रदेश कांग्रेस द्वारा लगातार इस पर कड़ी एक्शन की मांग की जा रही है।

‘दुष्कर्म पर चुप नहीं बैठेंगे’ 

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सरकार इन मामलों में पर्दा डालने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगातार आवाज उठा रही है। आधी आबादी के साथ दुष्कर्म पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। श्रीनेत ने सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में 8 महीने में 600 से अधिक रेप के मामले सामने आये हैं। 3000 अपराध महिलाओं के साथ हुए हैं और सरकार ऐसे दुराचारियों को बचाने में जुटी हुई है।

कांग्रेस पर बीजेपी का पलटवार 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कांग्रेस के बयान पर तीखा हमला बोला है। गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत को छत्तीसगढ़ में महिला सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर पत्रकार वार्ता लेकर घड़ियाली आँसू बहाने से पहले छत्तीसगढ़ के कांग्रेस शासनकाल की करतूतों को खंगाल लेना था। भूपेश सरकार के कार्यकाल में महिलाओं पर हुए अत्याचार-आनाचार की करतूतों को जानने के बाद श्रीनेत इस तरह का मिथ्या प्रलाप नहीं करतीं।

‘कांग्रेस का चरित्र राजनीति विरोधी’ 

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस का समूचा राजनीतिक चरित्र शुरू से महिला विरोधी रहा है। नैना साहनी, जेसिका लाल की हत्या के मामलों की याद दिलाते हुए गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता श्रीनेत आज जिस कुर्सी पर बैठी हैं, कभी उस कुर्सी पर बैठने वाली कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ इसी छत्तीसगढ़ में क्या कुछ नहीं घटा? उन्हें कमरे में बंद करके उनसे दुर्व्यवहार किया गया और कांग्रेस के प्रदेश से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक आँसू बहातीं राधिका खेड़ा ने गुहार लगाई, लेकिन जब उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो विवश होकर कांग्रेस से उनको इस्तीफा देना पड़ा। केदारनाथ गुप्ता ने श्रीनेत से सवाल किया कि वह बताएँ कि प्रियंका चतुर्वेदी और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कांग्रेस क्यों छोड़ी?