- 25/09/2023
Breaking: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, कई सासंदों को भी उतारा मैदान में
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 7 सांसदों के नाम हैं, जिनमें 3 केन्द्रीय मंत्री हैं। जिन मंत्रियों को पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है उनमें प्रह्लाद पटेल को नरसिंहपुर से, नरेन्द्र सिंह तोमर को दिमनी से, फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास सीट से टिकट दी गई है।
पार्टी ने जिन 4 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा है उनमें रीती पाठक को सीधी, जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, गणेश सिंह को सतना और उदय प्रताप सिंह को गाडरवारा से उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा पार्टी ने कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर 1 से और छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को चुनाव में उतारा है। इससे पहले बीजेपी ने 17 अगस्त को 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी।