• 28/09/2024

छत्तीसगढ़ में फिर कबाड़ में मिली किताबें, इस स्कूल से बरामद हुई 15 हजार से ज्यादा बुक 

छत्तीसगढ़ में फिर कबाड़ में मिली किताबें, इस स्कूल से बरामद हुई 15 हजार से ज्यादा बुक 

Follow us on Google News

स्टूडेंट्स को मुफ्त बांटने के लिए छपवाई गई सरकारी किताबों को कबाड़ में बेचे जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला रायपुर के हिंदू हाईस्कूल से सामने आया है, जहां हजारों की संख्या में किताबें पड़ी मिली हैं, जो कबाड़ में फेकी गई थी।

कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय शनिवार को रायपुर के ओसीएम चौक स्थित हिंदू हाईस्कूल पहुंचे। वहां कमरा खुलवाकर देखने पर लगभग 15 हजार से अधिक किताबें डंप पड़ी मिली हैं।

उन्होंने बताया कि, स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 170 है, जबकि 170 बच्चों को पढ़ाने के लिए 55 शिक्षकों की पदस्थापना इस स्कूल में है। बड़ी बात यह है कि किताबें इसी साल की है। जिन किताबों को गरीब बच्चों के बीच होना चाहिए था, वो कबाड़ में धूल खा रही हैं।