• 27/11/2025

CG News : छत्तीसगढ़ में चमत्कार या प्रकृति का करिश्मा? गाय ने दो सिर वाले बछड़े को दिया जन्म 

CG News : छत्तीसगढ़ में चमत्कार या प्रकृति का करिश्मा? गाय ने दो सिर वाले बछड़े को दिया जन्म 

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मंगलवार को ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसे देखकर लोग हैरत में पड़ गए। कुसमुंडा क्षेत्र के विकास नगर (आईबीपी बस्ती) में भगवान दास नामक व्यक्ति की गाय ने दो सिर वाले दुर्लभ बछड़े को जन्म दिया, जिसके बाद इलाके में बड़ी संख्या में लोग इसे देखने उमड़ पड़े। बछड़े के दो सिर, दो मुंह और अलग-अलग हरकतों ने लोगों में कौतूहल और जिज्ञासा दोनों बढ़ा दी।