• 01/02/2025

Budget 2025: बजट में आम जनता को राहत, मोबाइल, कपड़े, EV सहित कई सामान हुए सस्ते, जानें क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा?

Budget 2025: बजट में आम जनता को राहत, मोबाइल, कपड़े, EV सहित कई सामान हुए सस्ते, जानें क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा?

Follow us on Google News

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2025-26 के लिए देश का बजट पेश किया। वित्त मंत्री का यह लगातार 8 वां बजट था। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने सभी वर्गों के लिए ऐलान किया। आइए जानते हैं इस बजट में क्या-क्या सस्ता हुआ।

वित्त मंत्री ने कई दवाइयों से कस्टम ड्यूटी खत्म कर दी है। कैंसर की दवाएं, 36 जीवन रक्षक दवाएं सस्ती हो गई हैं। भारत में बने कपड़े, मोबाइल, मोबाइल फोन बैटरी, LED, LCD टीवी, चमड़े से बने सामान, लेदर जैकेट, जूते, बेल्ट पर्स और इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होंगे। वित्त मंत्री 82 सामानों से सेस हटाने की घोषणा की है।

क्या हुआ महंगा ?

फ्लैट पैनल डिस्प्ले, टीवी डिस्प्ले और फैबरिक (Knitted Fabrics) महंगे हुए हैं।

वित्त मंत्री ने कहा कि बजट 2025 में गरीब, युवा, अन्नदाता और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए 10 व्यापक क्षेत्रों को शामिल किया हैं। कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात विकास के इंजन हैं।

बजट में वित्त मंत्री द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है।

वित्त मंत्री ने बजट में मध्यम वर्गीय लोगों को राहत देते हुए बड़ी घोषणा की। 12 लाख रुपये तक की आय पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। 12 लाख से 16 लाख तक 15 फीसदी टैक्स, 16 लाख से 20 लाख तक 20 फीसदी टैक्स,  20 से 24 लाख तक 25 फीसदी टैक्स और 25 लाख से ऊपर की आय पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा।