• 04/08/2025

2 की मौत, 3 घायल.. ड्राइवर को आई झपकी, कार नाले में गिरी, BJYM नेता सहित 2 की मौत

2 की मौत, 3 घायल.. ड्राइवर को आई झपकी, कार नाले में गिरी, BJYM नेता सहित 2 की मौत

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब ड्राइवर को झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। कार के दरवाजे लॉक होने से पांच लोग रात भर अंदर फंसे रहे। मृतकों में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पंकज दास मानिकपुरी शामिल हैं।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, बिलाईगढ़ जिले के भटगांव निवासी पांच लोग कार में सवार होकर भूतेश्वर नाथ मंदिर दर्शन के लिए गरियाबंद जा रहे थे। रविवार देर रात करीब 2 बजे, फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में कार चला रहे पंकज दास मानिकपुरी (38) को झपकी आ गई। इससे कार अनियंत्रित होकर एक पत्थर से टकराई और नाले में जा गिरी। हादसे के बाद कार के सभी दरवाजे लॉक हो गए, जिसके कारण सभी लोग अंदर फंस गए।

रात भर चीखने-चिल्लाने के बावजूद कोई मदद नहीं मिली। सुबह 5 से 6 बजे के बीच स्थानीय लोग जब नाले के पास पहुंचे, तो उनकी नजर कार पर पड़ी। ग्रामीणों ने दरवाजे तोड़कर पांचों लोगों को बाहर निकाला।

दो की मौत, तीन घायल

बचाव कार्य के दौरान पता चला कि लोकेश साहू (35) और पंकज दास मानिकपुरी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। दोनों भटगांव, बिलाईगढ़ के निवासी थे। पंकज दास भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष थे। हादसे में घायल राजेश कुमार आदित्य, ननकी साहू और दयाराम यादव को फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस की कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलने पर फिंगेश्वर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि मृतकों के शवों का पंचनामा कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की तहकीकात कर रही है।