• 10/10/2024

बोरी में मिली नवजात बच्ची ने तोड़ा दम, आरोपी महिला नर्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बदनामी के डर से परिजनों ने कराया यह घिनौना काम

बोरी में मिली नवजात बच्ची ने तोड़ा दम, आरोपी महिला नर्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बदनामी के डर से परिजनों ने कराया यह घिनौना काम

मध्य प्रदेश के भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बोरी में बंद मिली नवजात बच्ची की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही बच्ची को फेंकने वाली संदेही नर्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक संदेही नर्स ने 14 साल की नाबालिक लड़की की डिलीवरी कराई थी। और परिवार ने बदनामी के डर से नवजात को ठिकाने लगाने का जिम्मा नर्स को दिया था। जहां उसे नर्स ने उमराव दूल्हा के पास रेलवे ट्रैक के किनारे नवजात बच्ची को फेंक दिया था।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। महिला को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसके बाद सच का खुलासा हुआ। पुलिस छात्रा के परिजनों से पूछताछ कर रही है साथ ही उसके साथ इस घटना को अंजाम देने वाले बॉयफ्रेंड की तलाश कर रही है।

यह सनसनीखेज घटना पुराने शहर के ऐशबाग क्षेत्र में स्थित बाग उमराव दूल्हा की है। बुधवार सुबह उस इलाके से गुजर रह राहगीरों ने जब नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनी तो वे तो वे हतप्रभ रह गए। उन्होंने आसपास देखा तो एक पीले रंग की बोरी नजर आई। लोगों ने जब उस बोरी को खोलकर देखा तो उसमें कुछ घंटे पहले पैदा हुई बच्ची नजर आई।

बच्ची के शरीर पर एक कपड़ा तक नहीं था। यहां तक कि बच्ची की गर्भनाल भी नहीं कटी थी। यह देखकर लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर उसमें रात के अंधेरे में बोरी में बंद कर मासूम बच्ची को रेलवे ट्रैक के किनारे रखने वाली संदिग्ध महिला नजर आई। जिसकेेेे आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई की।