• 16/10/2025

Big Breaking: DIG 5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, घर से 5 करोड़ कैश बरामद, 15 लग्जरी प्रॉपर्टी भी मिली; पुलिस विभाग में हड़कंप

Big Breaking: DIG 5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, घर से 5 करोड़ कैश बरामद, 15 लग्जरी प्रॉपर्टी भी मिली; पुलिस विभाग में हड़कंप

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। भुल्लर ने मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप कारोबारी से मासिक रिश्वत की मांग की थी। दिल्ली और चंडीगढ़ से आई CBI की टीम ने गुरुवार को मोहाली स्थित DIG ऑफिस में ट्रैप लगाकर उन्हें पकड़ा। इस कार्रवाई से पंजाब पुलिस में हड़कंप मच गया है, क्योंकि भुल्लर 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उनके पिता महल सिंह भुल्लर पूर्व डीजीपी रह चुके हैं।

रिश्वत मांगने का मामला: स्क्रैप कारोबारी की शिकायत पर एक्शन

CBI के अनुसार, भुल्लर ने रोपड़ रेंज (मोहाली, रूपनगर और फतेहगढ़ साहिब जिले) में तैनाती के बाद अवैध कार व्यापार के मामलों की जांच का बहाना बनाकर स्क्रैप कारोबारी को धमकाया था। कारोबारी ने शिकायत की कि भुल्लर उनसे हर महीने 5 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे, ताकि उनका स्क्रैप कारोबार सुचारू रूप से चल सके। इस कारोबार में चेसिस नंबर बदलकर चोरी की कारों को बेचने और क्रिमिनल एक्टिविटीज में इस्तेमाल करने के आरोप लगे थे।

स्क्रैप कारोबारी ने CBI को शिकायत दर्ज कराई, जिसमें भुल्लर के अलावा अन्य अधिकारियों के नाम भी बताए। CBI ने 10 दिनों तक निगरानी रखी, बयान दर्ज किए और सबूत जुटाए। गुरुवार को मोहाली ऑफिस में ट्रैप लगाया गया, जहां कारोबारी ने पहली किश्त के रूप में 5 लाख रुपये दिए। जैसे ही भुल्लर ने रिश्वत ली, CBI की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। एक मध्यस्थ (मिडलमैन) को भी गिरफ्तार किया गया।

छापेमारी: 5 करोड़ कैश, डायरी व 15 प्रॉपर्टी का खुलासा

गिरफ्तारी के बाद CBI की 52 सदस्यीय टीम ने भुल्लर के मोहाली ऑफिस, चंडीगढ़ के सेक्टर 40 स्थित घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। देर शाम तक कार्रवाई जारी रही। सोर्सेज के मुताबिक, भुल्लर के चंडीगढ़ घर से 5 करोड़ रुपये से अधिक का कैश बरामद हुआ, जो 3 बैगों और 1 अटैची में भरा था। नोट गिनने के लिए दो मशीनें मंगानी पड़ीं। इसके अलावा लग्जरी गाड़ियां, गहने और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए। CBI को शक है कि भुल्लर रिश्वत की डायरी मेंटेन करते थे, जिसमें मासिक रकम का ब्योरा होता था। 15 प्रॉपर्टी का भी पता चला है।

भुल्लर को फिलहाल एक गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है। कल शुक्रवार को उन्हें मोहाली CBI कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी जाएगी। प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत FIR दर्ज हो चुकी है। शिकायतकर्ता ने अन्य अधिकारियों के नाम बताए हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई हो सकती है। इनमें भुल्लर के संपर्क वाले पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जो रिश्वत के दबाव में कारोबारी को परेशान कर रहे थे।

पंजाब पुलिस में हड़कंप: पूर्व DGP के बेटे का कनेक्शन

यह गिरफ्तारी पंजाब पुलिस के लिए बड़ा झटका है। भुल्लर ने नवंबर 2024 में पटियाला रेंज DIG के पद से रोपड़ रेंज का चार्ज संभाला था। वे शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की ड्रग स्मगलिंग जांच के लिए SIT का नेतृत्व कर चुके थे। उनके भाई कुलदीप सिंह भुल्लर कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं। पंजाब के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि राज्य में पहले से ही पुलिस-चंडीगढ़ पुलिस के बीच टकराव के मामले चल रहे हैं।