- 07/08/2024
CBI Raid: CGPSC घोटाले में CBI का कई शहरों में छापा, PSC के पूर्व चेयरमैन, राज्यपाल के पूर्व सचिव सहित इनके ठिकानों पर चल रही कार्रवाई


छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) में हुए फर्जीवाड़े के मामले में सीबीआई ने रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और धमतरी में छापेमारी की। सीबीआई की टीम ने धमतरी में सीजीपीएससी के तत्कालीन चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला इसके अलावा सीबीआई की टीम ने राजभवन के पूर्व सचिव अमृत खलको के दुर्ग-भिलाई और रायपुर के ठिकानों पर भी छापेमारी की।
आपको बता दें राज्य में कांग्रेस की पूर्व सरकार के दौरान सीजीपीएससी की भर्ती के नाम पर भ्रष्टाचार और बड़ी गड़बड़ियों का मामला सामने आया था। जिसमें पीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी पर उनके पुत्र, बहु और बेटी के अलावा अफसरों-नेताओं के करीबियों और रिश्तेदारों के बच्चों का चयन करने का आरोप लगा था।
विधानसभा चुनाव में भी यह बड़ा मुद्दा बना था। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि सरकार बनने पर इसकी सीबीआई जांच कराई जाएगी। बाद में विधानसभा में भी सीजीपीएससी में हुई गड़बड़ी और भ्रष्टाचार का मामला सदन में गूंजा था। इस दौरान सरकार ने जांच की बात कही थी।
मामले में अब तक दो एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। पहली एफआईआर बालोद जिला के अर्जुंदा थाना में दर्ज किया गया था।
एफआईआर में सीजीपीएससी की भर्ती में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप में तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, सचिव, परीक्षा नियंत्रक और अन्य अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है। वहीं इस मामले में ईओडब्ल्यू ने भी केस दर्ज किया है।