- 17/12/2024
अफसर हो तो ऐसा: बुजुर्ग दंंपत्ति काम के लिए आधे घंंटे तक खड़े रहे; तो भड़के IAS ने कर्मचारियोंं को दे डाली खड़े-खड़े काम करने की सजा
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां कर्मचारियों की लापरवाही और असंवेदनशीलता पर आईएएस अफसर ने ऐसा ऐक्शन लिया कि कर्मचारियोंं के होश ठिकाने लग गए। अफसर ने कर्मचारियों को आधे घंंटे तक खड़े रहकर काम करने की सजा दे दी। सोशल मीडिया में अब अफसर की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं।
मामला नोएडा अथॉरिटी का है। एक बुजर्ग दंंपत्ति अपने किसी काम के सिलसिले में यहां पहुंचे थे। लेकिन कर्मचारी हमेशा की तरह ही काम में देरी कर रहे थे। कर्मचारियों ने बुजुर्ग दंपत्ति को घंंटों तक इंतजार करा दिया। काफी देर से खड़े-खड़े दंपत्ति का धैर्य जवाब दे दिया। कई बार प्राधिकरण के चक्कर काट चुके बुजुर्ग दंपत्ति ने कर्मचारियों की शिकायत सीईओ डॉ लोकेश एम से कर दी।
सीईओ ने शिकायत पर सीसीटीवी कैमरा खंंगालने का आदेश दिया, जिसमें बुजुर्ग दंपत्ति घंंटों से खड़े दिखाई दिए। जिस पर उन्होंने कर्मचारियों को बुजुर्ग की समस्या का जल्दी समाधान करने के लिए कहा। लेकिन 15-20 मिनट बाद जब उन्होंंने फिर से सीसीटीवी में देखा तो बुजुर्ग उन्हें खड़े ही दिखाई दिए।
जिससे नाराज सीईओ ने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए आधे घंंटे तक खड़े रहकर काम करने की सजा सुना दी। उऩ्होंने कर्मचारियों से कहा जब आप खड़े होकर काम करेंगे तभी बुजुर्गों की परेशानी को समझ पाएंगे। इसकी निगरानी भी सीसीटीवी से की गई। आधें घंटे की सजा पूरी होने के बाद ही उन्होंंने कर्मचारियों को बैठने का आदेश दिया।
सीईओ ने कहा कि प्राधिकरण में काम के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह सजा कर्मचारियों के लिए न सिर्फ एक सबक है, बल्कि यह सुनिश्चित करने का प्रयास है कि आवंटियों को समय पर सेवाएं प्रदान किया जाए।