• 04/12/2025

CG IT Raid: छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी, लोहा और जमीन कारोबारियों के 24 ठिकानों पर छापा

CG IT Raid: छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी, लोहा और जमीन कारोबारियों के 24 ठिकानों पर  छापा

CG IT Raid: छत्तीसगढ़ में गुरुवार सुबह आयकर विभाग द्वारा की गई बड़ी छापेमारी से कारोबारी जगत में हलचल मच गई।कार्रवाई लोहा और जमीन कारोबार से जुड़े व्यापारियों के खिलाफ की गई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, प्रदेश सहित मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और ओडिशा (Odisha) में कुल 24 ठिकानों पर एक साथ रेड की गई। यह कार्रवाई सुबह तड़के शुरू हुई और खबर लिखे जाने तक जारी है।

आयकर विभाग की यह रेड केवल स्थानीय स्तर पर नहीं बल्कि बहु-राज्यीय नेटवर्क पर केंद्रित मानी जा रही है। टीम ने छत्तीसगढ़ के कई शहरों में संचालित व्यवसाय और उनसे जुड़े आवासीय परिसरों को भी टारगेट किया। विभाग के अनुसार, संदिग्ध लेनदेन, जमीन सौदों, नकद प्रवाह और निवेश से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

बड़े पैमाने पर सुरक्षा बल तैनात

इस कार्रवाई में सुरक्षा के लिए 100 से अधिक CRPF जवान आयकर अधिकारियों के साथ मौजूद हैं। कई ठिकानों पर भीतर जांच जारी है और प्रवेश मार्गों को घेराबंदी कर नियंत्रित किया गया है। सूत्रों के अनुसार, कई स्थानों पर लॉकर, कागजात और कंप्यूटर हार्डडिस्क भी जब्त किए जा रहे हैं।

कार्रवाई जारी, आगे और खुलासों की संभावना

फिलहाल सभी 24 ठिकानों पर जांच जारी है। संभावना है कि पूछताछ आगे और बढ़ेगी। अधिकारी शाम या देर रात तक प्रेस अपडेट जारी कर सकते हैं। यह छापेमारी छत्तीसगढ़ के व्यापारिक नेटवर्क में हड़कंप मचा रही है क्योंकि आगे और नामों के सामने आने की संभावना भी जताई जा रही है।