- 12/07/2024
CM साय की मितानिनों को बड़ी सौगात, ऑनलाइन प्रोत्साहन राशि का किया शुभारंभ
विष्णु देव साय की तरफ से मितानिनों को बड़ी सौगात मिली है। CM साय मितानिनों को ऑनलाइन प्रोत्साहन राशि का भुगतान करेंगे। मितानिनों के खातों में भुगतान राशि डायरेक्ट पहुंचेगी।
छत्तीसगढ़ की साय सरकार महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। CM साय ने आज मितानिनों के खाते में प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर कर दी है। इसी क्रम में आज सीएम साय ने रायपुर में आयोजित कार्यक्रम मितानिनों को ऑनलाईन प्रोत्साहन राशि दिए जाने की व्यवस्था का शुभारंभ किया और बटन दबाकर मितानिनों के खाते में पैसा ट्रांसफर किए।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप भी उपस्थित रहे।
बता दें कि अब तक मितानिनों को विकासखंड स्तर से एमआईपीएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से भुगतान होता था। राज्य से राशि जिले को आबंटित की जाती थी और जिलों से विकासखंडों में राशि आबंटित कर भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण की जाती थी। तीन स्तर पर प्रक्रिया के चलते मितानिनों को दो-तीन माह विलंब से प्रोत्साहन राशि मिलती थी। इसमें कुछ विकासखंडों में जल्दी, तो कुछ में देर से राशि का भुगतान होता था। इस असमानता को अब ऑनलाइन व्यवस्था से दूर किया जा रहा है।