- 02/11/2024
भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे का बड़ा ऐलान; 168 स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन
दिवाली के बाद अब छठ पूजा का त्योहार आने वाला है। छठ से पहले भाई दूज पर पड़ने वाली भीड़ को लेकर भारतीय रेलवे ने 168 स्पेशन ट्रेनों की व्यवस्था की हैं। छठ पूजा पर ट्रेनों में दिवाली से ज्यादा दबाव रहेगा। बरेली होते हुए पूर्वांचल और बिहार की ओर जाने-जाने वाली नियमित के अलावा विशेष ट्रेनें पूरी तरह से फुल होने के कारण रेलवे ने शुक्रवार को बरेली होते हुए पूर्वांचल और बिहार के लिए अप-डाउन 10 और ट्रेनों की समय सारिणी जारी की है।
इन ट्रेनों का संचालन कटिहार-अमृतसर, चंडीगढ़-समस्तीपुर और सरहिंद-सहरसा, देहरादून-लखनऊ और लुधियाना-सहरसा के बीच किया जाएगा। दिवाली जैसे बड़े त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ अधिक रहती है। जिसके चलते रेलवे ने इस बार 7 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई है। बीते साल रेलवे ने 4 हजार 500 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया था।