- 09/05/2023
छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम कल दोपहर 12 बजे होगा जारी
छत्तीसगढ़ के दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम की तारीख व समय की घोषणा कर दी है। कल बुधवार 10 मई को परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने बताया कि प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेससाय सिंह टेकाम माशिमं के कार्यालय में दोपहर 12 बजे 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करेंगे। स्टूटेंड माशिमं की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकेंगे।
बता दें कि दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा में छत्तीसगढ़ में साढ़े छह लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षाएं दी है। प्रदेशभर में दो हजार 418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दसवीं में तीन लाख 37,293 छात्रों ने परीक्षा दी है, वहीं बारहवीं में तीन लाख 27935 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए हैं।