- 28/07/2024
खाते में आए 1 करोड़ से ज्यादा, युवक पहुंचा पुलिस के पास
छत्तीसगढ़ में एक युवक के बैंक खाते में एक दिन में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हो गए। संदिग्ध लेन-देन को लेकर बैंक ने खाता फ्रीज कर दिया और खाता धारक को फोन कर इसकी जानकारी दी। डर के मारे युवक पुलिस के पास पहुंच गया। युवक का आरोप है कि उसके बैंक खाते को किराए पर लेकर उसका गलत इस्तेमाल किया गया है। मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
दरअसल भिलाई के न्यू खुर्सीपार गणेश चौक निवासी रजत शर्मा की आरएस इवेंट्स नाम से एक फर्म है। पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक उसने आईसीआईसीआई बैंक में कॉर्पोरेट खाता खुलवाया था। उसे 50 हजार रुपये की आवश्यकता थी। 18 मार्च को उसने शांति नगर में रहने वाले अपने दोस्त आयुष थडानी से मदद मांगी। आयुष ने उसे खुर्सीपार निवासी सतबीर सिंह से यह कहते हुए मिलाया कि वह उसकी मदद कर सकता है।
शिकायत के मुताबिक सतबीर सिंह ने उससे कहा कि उसे दो दिन के लिए उसका बैंक खाता चाहिए, उसमें वह कुछ रुपये मंगाएगा। उसके बदले उसे 50 हजार रुपये दे देगा। अगले दिन 19 जुलाई को आयुष उसकी बैंक चेकबुक और एटीएम लेकर चला गया और उसके एक दोस्त संदीप के खाते में 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। संदीप ने उस पैसे को पीड़ित रजत शर्मा को दे दिए।
लेकिन 19 जुलाई की शाम को जब बैंक से उसके पास फोन आया कि उसके खाते में एक दिन में 1 करोड़ 10 लाख रुपये जमा हुआ है। उससे कहा गया कि अत्याधिक लेनदेन की वजह से उसके खाते को ब्लॉक किया जा रहा है। उसे लेनदेन का ब्यौरा बैंक में देना होगा, जिसके बाद उसका खाता चालू कर दिया जाएगा।
खाते में सट्टा की रकम जमा होने के डर से युवक पुलिस के पास पहुंचा और खुद को निर्दोष बताते हुए शिकायत दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने एक आरोपी सतबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दूसरा आरोपी आयुष की तलाश जारी है।
महादेव ऐप के लिए किराए पर लेता है खाता
बताया जा रहा है कि आरोपी सतबीर सिंह ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप महादेव बुक से जुड़ा हुआ है। वह सट्टे की रकम के ट्रांजेक्शन के लिए बड़े पैमाने पर बैंक खाते किराए पर लेकर प्रमोटर्स को देता है। इस मामले में जल्दी ही कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं।