- 20/09/2023
PCC अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ BJP ने की पुलिस में शिकायत, PM मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन से जुड़ा है मामला
भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और आईटी सेल के जयवर्धन बिस्सा के खिलाफ राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना में शिकायत की है। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस अपने सोशल मीडिया हैंडल से झूठी और भ्रामक जानकारी फैला रही है।
बीजेपी ने थाना में दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि 14 सितंबर की शाम 10:17 मिनट पर कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट INC chhattisgarh पर एक पोस्ट डाली गई। जिसमें कहा गया कि देश के प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आकर झूठ बोलकर चले गए। छत्तीसगढ़ में जी-20 की बैठक कब हो गई और पीएमओ इंडिया जनता को बताए ऐसा कब हुआ?
इसे भी पढ़ें: बैकडोर एंट्री करने वाले ये हैं वो 18 लोग! पीएससी चेयरमैन से लेकर अधिकारियों और बड़े नेताओं से किसके क्या है रिश्ते, देखिए सूची
शिकायत में आगे कहा गया है कि पीआईबी फैक्ट चेक जो कि ट्विटर की फर्जी पोस्ट को उजागर करता है। उसने कांग्रेस की उस पोस्ट को फर्जी करार दिया है। जी-20 की बैठक 25 जनवरी 2023 को आईआईएम नवा रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित की गई थी। जिस बैठक में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
बीजेपी ने अपनी शिकायत में आगे कहा है कि इस मामले की जांच कर भ्रम पूर्ण मैसेज फैलाने वाले व्यक्ति पर आईटी एक्ट कि धाराओं और आईपीसी की अन्य धाराओं में कार्रवाई करें।