- 21/08/2025
क्रूरता की हदें पार: महिला के प्राइवेट पार्ट पर हमला, अंदर टूथपेस्ट डाला, हत्या का प्रयास करने वाले दंपत्ति गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पड़ोसी दंपति ने एक महिला की हत्या का प्रयास किया। आरोपियों ने न केवल गमछे से गला दबाकर महिला को मारने की कोशिश की, बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट पर टूथपेस्ट डालकर हमला किया। यह वारदात जमीन हड़पने की साजिश और एकतरफा प्यार के चलते की गई। पुलिस ने आरोपी दंपति, लखमा कुंजाम (39) और उसकी पत्नी कुमे कुंजाम (35), को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, 9 अगस्त 2025 की रात पीड़िता अपने घर में अकेली सो रही थी। इसी दौरान पड़ोसी लखमा और कुमे ने गमछे से उसका गला दबाकर हत्या की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने महिला के प्राइवेट पार्ट पर कोलगेट टूथपेस्ट डालकर हमला किया। उसे मृत समझकर दोनों घर पर ही छोड़कर फरार हो गए। सुबह तक महिला अर्धनग्न हालत में पड़ी रही, लेकिन उसकी सांसें चल रही थीं। यह देखकर आरोपियों ने गांव में हल्ला मचाया और खुद ही पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान लखमा और कुमे बार-बार अपने बयान बदल रहे थे, जिससे पुलिस को शक हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
जमीन हड़पने की साजिश और एकतरफा प्यार
जांच में पता चला कि पीड़िता के पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। बंटवारे में मिली जमीन को लेकर लखमा कुंजाम उस पर नजर रखता था। वह महिला से एकतरफा प्यार का दावा करता था, लेकिन महिला उसे अपने पास नहीं आने देती थी। जब पीड़िता ने अपनी जमीन किसी और को कमाने के लिए दी, तो लखमा नाराज हो गया। उसने अपनी पत्नी कुमे के साथ मिलकर इस वारदात की साजिश रची और हमला किया।
आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया। 19 अगस्त को लखमा और कुमे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।