- 09/01/2025
बड़ा हादसा: मुंगेली में प्लांट की चिमनी गिरने से बड़ी संख्या में मजदूर दबे, 8 मजदूरों की मौत की खबर
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक फैक्ट्री में चिमनी गिरने से दो दर्जन से ज्यादा मजदूर दब गए। इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है।
घटना रायपुर-बिलासपुर हाइवे में सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड़ गांव का है। यहां लोहे की पाइप बनाने वाली कुसुम प्लांट का निर्माण चल रहा है। हादसा उस वक्त हुआ जब चिमनी फिट की जा रही थी। उसी दौरान चिमनी धराशाई हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कम से कम 25 मजदूर इसके नीचे दब गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को मलबे के नीचे से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा।