• 14/09/2023

‘सत्ता के लालच में सनातन को तोड़ना चाहते हैं’, INDIA गठबंधन पर PM का हमला जारी

‘सत्ता के लालच में सनातन को तोड़ना चाहते हैं’, INDIA गठबंधन पर PM का हमला जारी

Follow us on Google News

डीएमके नेता उदयनिधि की सनातन धर्म को खत्म करने वाली टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी INDIA गठबंधन पर जमकर बरसे। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बीजेपी की विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि माता कौशल्या का धाम छत्तीसगढ़ में है। भगवान राम के ननिहाल से लोगों को जागरूक करना चाहता हूं। जिनको आप लोगों ने 9 साल से केंद्र से बाहर कर रखा है। सत्ता के लालच में सनातन संस्कृति को तोड़ना चाहते हैं। इससे पहले पीएम ने 6350 करोड़ की रेल परियोजनाएं सहित छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में 50 बिस्तरों के ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ का भी शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री सूबे की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों को कांग्रेस सरकार के कारण पीएम आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कांग्रेस सिर्फ घोटालों की राजनीति करती है और हवा-हवाई दावों में जुटी रहती है। गरीब कल्याण में पीछे, भ्रष्टाचार में कांग्रेस सरकार आगे बढ़ रही है।

पीएम ने कहा किकांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की बहनों से शराबबंदी का वादा किया। लेकिन शराब में ही घोटाला कर दिया। गाय के गोबर में ही कांग्रेस ने भ्रष्टाचार कर दिया। भ्रष्ट सरकार ने खनिज संपदा को भी नहीं छोड़ा। कांग्रेस खनिज संपदा को ATM की तरह इस्तेमाल कर रही है। मेरे परिवारजनों कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड और भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड आपके सामने है।

कांग्रेस ने काम किया होता तो..

50 साल पहले इंदिरा जी के जमाने में कांग्रेस ने गरीबी हटाने का नारा दिया था। आज भी उसी नारे के साथ राजनीति कर रही है। अगर उस समय कांग्रेस ने काम किया होता तो मोदी को इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती। भाजपा ने बिचौलियों को बाहर निकाला और लाभार्थियों तक पूरा लाभ पहुंचाया।

सनातन संस्कृति में शबरी के झूठे बेर राम खा लेते हैं

माता कौशल्या का धाम छत्तीसगढ़ में है। भगवान राम के ननिहाल से लोगों को जागरूक करना चाहता हूं। जिनको आप लोगों ने 9 साल से केंद्र से बाहर कर रखा है उन्होंने मिलकर एक गठबंधन बनाया है। कुछ लोग इसे घमंडिया गठबंधन भी कह रहे हैं।

सत्ता के लालच में लोग सनातन संस्कृति को तोड़ना चाहते हैं। सनातन संस्कृति वह है जिसमें राम वनवासियों को अपने भाई से भी बढ़कर बताते हैं। सनातन संस्कृति वह है जिसमें राम नाव चलाने वाले केवट को गले लगाकर धन्य हो जाते हैं। सनातन संस्कृति वह है जिसमें शबरी के झूठे बेर प्यार से राम खा लेते हैं।

आप सभी इतनी बारिश में यहां पहुंचे उसके लिए धन्यवाद। अब समय आ गया है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बने, क्योंकि कांग्रेस सरकार गरीबों को आगे नहीं बढ़ने देना चाहती। अगर यहां के युवाओं को रोजगार चाहिए तो छत्तीसगढ़ में कमल खिलाना होगा।