• 09/06/2025

Big Breaking: नक्सल हमले में एडिशनल एसपी आकाश राव गिरीपूंजे शहीद, TI सहित कई पुलिसकर्मी घायल

Big Breaking: नक्सल हमले में एडिशनल एसपी आकाश राव गिरीपूंजे शहीद, TI सहित कई पुलिसकर्मी घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट में कोंटा डिविजन के एडिशनल एसपी आकाश राव गिरीपूंजे शहीद हो गए। इस हमले में कोंटा टीआई सहित कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घटना कोंटा-एर्राबोर मार्ग पर डोंड्रा के पास हुई। घायलों का इलाज कोंटा के अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने 10 जून को भारत बंद का ऐलान किया था। इसे देखते हुए एएसपी आकाश राव अपनी टीम के साथ पैदल गश्त पर निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा पहले से लगाए गए आईईडी की चपेट में उनकी टीम आ गई। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है।