• 30/11/2024

CBI Raid: सेंट्रल GST के दो बड़े अफसर रिश्वत लेते गिरफ्तार, कारोबारी को डरा कर मांगा था 75000, CBI ने दबोचा

CBI Raid: सेंट्रल GST के दो बड़े अफसर रिश्वत लेते गिरफ्तार, कारोबारी को डरा कर मांगा था 75000, CBI ने दबोचा

Follow us on Google News

सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई करते हुए सेंट्रल जीएसटी के दो अफसरों को 60 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए अफसर सुपरिटेंडेंट इलोका मिंज और इंस्पेक्टर सौम्य रंजन मलिक है। ये दोनों अफसर रायपुर सेंट्रल जीएसटी में पदस्थ हैं।

सीजीएसटी के ये अफसर एक दवा कारोबारी से जीएसटी की राशि में गड़बड़ी का सेटलमेंट करने और पेनाल्टी से बचाने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे, उसी दौरान सीबीआई की टीम ने उन्हें दबोच लिया।

बताया जा रहा है कि इन्होंने दवा कारोबारी राहुल वर्मा को वाट्सअप पर नोटिस भेजा, जिसमें कहा गया कि जीएसटी की राशि में गड़बड़ी है। 1 लाख 21 हजार रुपये का हिसाब-किताब नहीं है।

अफसरों ने दवा कारोबारी को 3 लाख रुपये जुर्माने का डर दिखाकर सेटलमेंट के लिए 75 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड की। बाद में 60 हजार रुपये देने पर सहमति बनी। पीड़ित ने इसकी शिकायत सीबीआई के पास की थी। सीबीआई की टीम ने ट्रैप आयोजित किया, जिसमें केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) के दोनों अफसर सुपरिटेंडेंट इलोका मिंज और इंस्पेक्टर सौम्य रंजन मलिक को 60 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

दोनों अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम ने उनके घरों पर भी दबिश दी।