• 28/11/2024

फांसी की सजा: 4 साल के बच्चे को जिंदा जलाया, सनकी आशिक को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, एकतरफा प्रेम में दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

फांसी की सजा: 4 साल के बच्चे को जिंदा जलाया, सनकी आशिक को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, एकतरफा प्रेम में दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 4 साल के एक मासूम को जिंदा जलाने वाले हत्यारे को कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है। मामला दो साल पुराना है।  साल 2022 में पंचराम नाम के एक शख्स ने बच्चे का अपहरण कर बेमेतरा ले गया और मासूम के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस जघन्य हत्याकांड में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वंदना दीपक देवांगन की कोर्ट ने दोषी को फांसी की सजा सुनाई।

मामला 5 अप्रैल 2022 का है। उरला थाना में 4 साल के मासूम हर्ष के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें पंचराम हर्ष को बाइक पर ले जाते दिखा। पुलिस ने पंचराम की तलाश शुरू की तो उसकी लोकेशन नागपुर के आसपास की दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे नागपुर के पास से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने पंचराम से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया। अपने बयान में उसने बताया कि वह हर्ष की मां से एकतरफा प्यार करता था। लेकिन बच्चे की मां उससे बात नहीं करती थी। वह उसके बच्चों को रास्ते से हटाना चाहता था, जिससे उनकी मां उसके पास आ जाएगी।

अपनी इसी सनक की वजह से उसने पहले छोटे बच्चे हर्ष को घुमाने के नाम पर किडनैप किया, फिर बेमेतरा ले जाकर उसे जिंदा जलाकर मार दिया।