• 28/10/2024

SI भर्ती का आज जारी हो सकता है रिजल्ट, गृह मंत्री विजय शर्मा ने दिया बड़ा संकेत

SI भर्ती का आज जारी हो सकता है रिजल्ट, गृह मंत्री विजय शर्मा ने दिया बड़ा संकेत

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में 6 साल पहले निकली सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज जारी हो सकता है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने इसके संकेत दिए हैं। मंत्री विजय शर्मा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में 28 तारीख को रिजल्ट जारी करने का वादा किया है।

दरअसल गृह मंत्री विजय शर्मा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में सरकार द्वारा 341 पदों पर इस साल निकाली गई सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर की भर्ती की परीक्षा की तिथि और आयु सीमा में छूट की जानकारी दी गई। इसी पोस्ट में एक अभ्यर्थी ने 2018 एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की गृह मंत्री विजय शर्मा से मांग कर दी। जिसके जवाब में उन्होंने 28 लिखा है। जिससे माना जा रहा है कि आज 28 अक्टूबर को सरकार एसआई भर्ती परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी कर सकती है।

इससे पहले हाईकोर्ट ने 16 अक्टूबर को अपने एक फैसले में छत्तीसगढ़ की साय सरकार को एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया था। आपको बता दें पिछले साल इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी होने के बाद से अभ्यर्थी फाइनल रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन भी किया गया और हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई थी।

जानें कब-कब क्या हुआ?

छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती की प्रक्रिया साल 2018 में शुरु हुई थी। तब 600 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जिसमें 1 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था। इसी दौरान सरकार बदलने के बाद भर्ती प्रक्रिया रुकी रही। साल 2021 में नए सिरे से आवेदन मंगाए गए और पदों की संख्या बढ़ाकर 975 कर दी गई। इन पदों के लिए तकरीबन 1,48,858 लोगों ने आवेदन किया।

जिसके बाद साल 2022 जून-जुलाई में नाप-जोख और शारीरिक दक्षता की परीक्षा हुई। 29  जनवरी 2023 को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजित की गई। वहीं मुख्य परीक्षा 29 मई 2023 को हुआ। जिसमें उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 17 अगस्त से 8 सितंबर के बीच आयोजित किया गया। इससे पहले की परीक्षा का परिणाम जारी होता, प्रदेश में एक बार फिर सरकार बदल गई। जिसके बाद से अभ्यर्थी रिजल्ट जारी करने की मांग करते हुए लगातार धऱना-प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे थे।