• 21/10/2025

नक्सल हमले में शहीद ASP आकाश गिरपुंजे की पत्नी को मिली अनुकंपा नियुक्ति, सरकार ने यहां किया पदस्थ

नक्सल हमले में शहीद ASP आकाश गिरपुंजे की पत्नी को मिली अनुकंपा नियुक्ति, सरकार ने यहां किया पदस्थ

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे की पत्नी स्नेहा गिरपुंजे को राज्य सरकार ने अनुकंपा नियुक्ति के तहत डीएसपी बनाया है। उनकी पहली पोस्टिंग चंद्रखुरी पुलिस अकादमी में की गई है। साय कैबिनेट के निर्देश पर गृह विभाग ने 17 अक्टूबर को नियुक्ति और पोस्टिंग का आदेश जारी किया।

स्नेहा गिरपुंजे की नियुक्ति के साथ सरकार ने उनके सामने 9 शर्तें रखी हैं। इनमें परिवीक्षाधीन अवधि में निर्धारित प्रशिक्षण पूरा करना और परीक्षा पास करना अनिवार्य है। असफल होने पर दोबारा परीक्षा देनी होगी, और बार-बार असफल होने पर सेवा समाप्त की जा सकती है। इसके अलावा चिकित्सा प्रमाण पत्र, चरित्र सत्यापन, अंशदान पेंशन नियमों का पालन और कार्यभार ग्रहण से पहले बॉन्ड भरना अनिवार्य है। प्रशिक्षण पूरा न होने पर खर्च की गई राशि लौटानी होगी। गलत जानकारी देने पर सेवा रद्द कर कार्रवाई की जा सकती है।

कौन थे शहीद आकाश राव गिरपुंजे?

आकाश राव गिरपुंजे रायपुर के रहने वाले थे और उनकी स्कूली शिक्षा भी यहीं हुई थी। साल 2013 में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) के माध्यम से उनका चयन डीएसपी के रूप में हुआ था। अपने करियर में उन्होंने महासमुंद और दुर्ग में एडिशनल एसपी के साथ-साथ रायपुर में सीएसपी के रूप में भी सेवाएं दीं। 2019-20 में उन्हें उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया था।

नक्सली हमले में हुई थी शहादत

9 जून 2025 को सुकमा जिले के कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा गांव के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED विस्फोट में आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए थे। नक्सलियों ने 10 जून को बंद की घोषणा की थी, जिसके चलते आकाश अपनी टीम के साथ पैदल गश्त पर निकले थे। इस दौरान विस्फोट में कोंटा एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर और टीआई सोनल ग्वाला भी घायल हुए थे, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाया गया।

एडीजी विवेकानंद सिन्हा ने इस घटना को नक्सलियों का सुनियोजित ट्रैप बताया। नक्सलियों ने 8 जून की रात डोंड्रा गांव की खदान में जेसीबी और अन्य मशीनों में आग लगाई थी। इसके बाद जेसीबी से कुछ दूरी पर जमीन के 2 फीट नीचे प्रेशर IED प्लांट किया गया था, जिसकी चपेट में आकाश राव और उनकी टीम आई।

स्नेहा गिरपुंजे का नया दायित्व

शहीद आकाश राव की पत्नी स्नेहा गिरपुंजे अब डीएसपी के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी। उनकी पहली नियुक्ति चंद्रखुरी पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण और सेवा के लिए एक नई शुरुआत है। यह नियुक्ति न केवल स्नेहा के लिए, बल्कि शहीद आकाश राव के परिवार के लिए भी सम्मान और समर्पण का प्रतीक है।