• 17/10/2024

IPS Transfer: आईपीएस अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

IPS Transfer: आईपीएस अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अफसरों का एक बार फिर तबादला हुआ है। राज्य शासन ने 5 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है।

जारी आदेश के मुताबिक 2010 बैच के आईपीएस अरविंद कुमार कुजूर को सेनानी 3री वाहिनी अम्लेश्वर दुर्ग से उप पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू रायपुर भेजा गया है। 2012 बैच के आईपीएस अफसर धर्मेंद्र सिंह छवई को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू से सेनानी 15वीं वाहिनी छस बल बीजापुर की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं 2012 बैच की अफसर श्वेता राजमणि को सेनानी 17वीं वाहिनी छस बल कबीरधाम से सेनानी 19वीं वाहिनी छस बल करणपुर जिला बस्तर भेजा गया है।

अक्सर विवादों में रहने वाले 2015 बैच के आईपीएस यू उदयकिरण को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू रायपुर से सेनानी 9वीं वाहिनी छस बल दंतेवाड़ा औऱ मनोज कुमार खिलारी वीआईपी सुरक्षा वाहिनी माना से सेनानी 2री वाहिनी सकरी बिलासपुर ट्रांसफर किया गया है।