- 15/05/2025
Alert: छत्तीसगढ़ में गर्मी के बीच तीन दिनों तक 9 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, 3 दिन आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी


छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने कांकेर, नारायणपुर समेत 9 जिलों में आज (15 मई) बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आंधी और कुछ इलाकों में बिजली गिरने की संभावना है। मध्य छत्तीसगढ़ और बस्तर संभाग में 16 और 17 मई तक आंधी-बारिश का मौसम बना रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश से तमिलनाडु तक बनी ट्रफ लाइन के कारण यह स्थिति बनी है। पिछले 24 घंटों में तोकापाल में 40 मिमी और जगदलपुर में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई।
कब-कब किन जिलों में अलर्ट
- मौसम विभाग ने 15 मई के लिए धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव, बस्तर और सुकमा के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
- इसके अलावा 16 मई के लिए मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, मुंगेली, बलौदाबाजार, मरवाही, कबीरधाम, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, खैरागढ़-गंडई-छुईखदान, बेमेतरा, सारंगढ़-बिलाईगढ़, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सक्ति, महासमुंद, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, धमतरी, बालोद, गरियाबंद, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव, बस्तर और सुकमा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
- वहीं 17 मई के लिए मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, महासमुंद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-गंडई-छुईखदान, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव, बस्तर और सुकमा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
ये जिले रहे गर्म
बुधवार को बिलासपुर सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 41.8°C और न्यूनतम 29.3°C (सामान्य से 2°C अधिक) दर्ज किया गया। रायपुर में अधिकतम तापमान 41.1°C और न्यूनतम 29.3°C (सामान्य से 1.4°C अधिक) रहा। आज रायपुर में दिन का तापमान 41°C और रात का 29°C रहने का अनुमान है।
दुर्ग में अधिकतम तापमान 40.8°C और न्यूनतम 25.4°C रहा, जबकि मुंगेली में 40.8°C, रायगढ़ और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 39.8°C दर्ज किया गया। बस्तर के जगदलपुर में अधिकतम तापमान 32.6°C (सामान्य से 5°C कम) और न्यूनतम 23.8°C रहा।
तीन दिन का अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ के प्रभाव से बस्तर संभाग में अगले तीन दिनों तक आंधी और बारिश की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है।