• 10/12/2023

छत्तीसगढ़ में CM का आज ऐलान! बनाए जा सकते हैं दो डिप्टी सीएम, 2 बजे होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, जानें सत्ता का समीकरण

छत्तीसगढ़ में CM का आज ऐलान! बनाए जा सकते हैं दो डिप्टी सीएम, 2 बजे होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, जानें सत्ता का समीकरण

Follow us on Google News

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद दो राज्यों में सरकार का गठन हो चुका है। लेकिन तीन राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अब तक सरकार का गठन नहीं हो सका है। इन तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री और मंत्रियों की लिस्ट भाजपा अभी तक तैयार नहीं कर पाईे है। सीएम कौन बनेगा इसे लेकर आम जनता की भी उत्सुकता बढ़ती जा रही है। भाजपा ने इन तीनों राज्यों के लिए भाजपा ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है।

छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी अर्जुन मुंडा और सर्वानंद सोनोवाल को दी गई है। राजस्थान के लिए राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित दो अन्य नेताओं को दी गई है। छत्तीसगढ़ के लिए रायपुर में दोपहर 2 बजे से विधायक दल की बैठक होगी वहीं मध्य प्रदेश के लिए भोपाल में सोमवार को विधायक दल की बैठक होगी। इन बैठकों में सीएम की घोषणा होने की संभावना है।

दो डिप्टी सीएम!

सूत्रों के मुताबिक भाजपा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम की घोषणा करेगी। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में दो डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं। छत्तीसगढ़ में सरकार के इन तीन चेहरों में आदिवासी, ओबीसी और सामान्य वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया जा सकता है। 2024 के लिहाज से बीजेपी महिला को आदिवासी महिला को मुख्यमंत्री बनाकर आधी आबादी के साथ ही आदिवासियों को साध सकती है। पीएम मोदी भी अपनी हर चुनावी सभा में आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाए जाने का जिक्र करते हैं।

कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन में शामिल दलों द्वारा जातिगत राजनीति (जातिगत जनगणना) के जवाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी हर चुनावी सभा में गरीबी को ही सबसे बड़ी जाति बताते आए हैं। ऐसे में बीजेपी सामान्य या ओबीसी वर्ग से मुख्यमंत्री बनाती है तो ऐसी स्थिति में आदिवासी और सामान्य या ओबीसी वर्ग से उप मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं।

कौन-कौन हैं रेस में

छत्तीसगढ़ में सीएम पद की रेस में पहले नंबर पर 15 साल सूबे में राज करने वाले सामान्य वर्ग से डॉ रमन सिंह हैं। उनके अलावा सरगुजा संभाग से आदिवासी चेहरा विष्णुदेव साय और रेणुका सिंह, ओबीसी वर्ग से आने वाले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का नाम प्रमुख रुप से चर्चा में है। इन नामों के अलावा गोमती साय और ओपी चौधरी के नामों की भी चर्चा है। चौधरी पूर्व आईएएस अफसर हैं और ओबीसी समुदाय से आते हैं, बीजेपी नेतृत्व उन्हें डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दे सकती है।