• 09/10/2022

अलग अंदाज में दिखे CM भूपेश बघेल: छत्तीसगढ़ी गीतों से मुख्यमंत्री ने बांधा समां, मंच से गाया ये धमधा वाले राजा बाबू, तोर कइसन…देखें VIDEO

अलग अंदाज में दिखे CM भूपेश बघेल: छत्तीसगढ़ी गीतों से मुख्यमंत्री ने बांधा समां, मंच से गाया ये धमधा वाले राजा बाबू, तोर कइसन…देखें VIDEO

Follow us on Google News

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक वीडियो सामने आया है, इसमें वो छत्तीसगढ़िया गीत, कविताएं पढ़ते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो कुछ समय के लिए IAS भारतीदासन उनके साथ जुगलबंदी भी करते दिखे. VIDEO रायपुर में आयोजित कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का है. इसमें मुख्यमंत्री ने शनिवार को डिनर के बाद अफसरों के आग्रह पर समां बांध दिया.

दरअसल, कलेक्टर्स-एसपी कॉन्फ्रेंस के बाद छत्तीसगढ़ IAS एसोसिएशन की तरफ से एक डिनर पार्टी का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ क्लब में हुआ था. इस डिनर पार्टी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी आमंतित्र किया गया था. जहां अधिकारियों के अनुरोध पर मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए और तकरीबन एक घंटे तक रहे.

वहीं इसी कार्यक्रम के बीच अफसरों के आग्रह पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने हाथों में माइक थाम छत्तीसगढ़ी गीतों पर अपनी राग छेड़ दी. इतना ही नहीं सीएम के साथ उनके सचिव भारतीदासन ने गजब की जुगलबंदी की. मंच पर सीएम ने धमधा वाले राजा बाबू तोर कईसन लागे…. गीत गाया. जिस पर उन्होंने खूब तालियां बटोरी.

गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में दो दिवसीय कलेक्टर्स-एसपी कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई. जिस दिन कलेक्टर कॉन्फ्रेंस होती है उसी रात डिनर पार्टी का आयोजन होता है. इसी क्रम में 8-9 अक्टूबर को यह कॉन्फ्रेंस हुई. जहां शनिवार शाम को IAS एसोसिएशन की तरफ से डिनर पार्टी आयोजित हुई. जिसमें मुख्यमंत्री शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मंच से छत्तीसगढ़ की कुछ प्रचलित कविताएं भी पढ़ी.