• 12/09/2024

‘…जेल में जगह होगी.. रिकवरी भी की जाएगी’, कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में भड़के CM साय की दो टूक

‘…जेल में जगह होगी.. रिकवरी भी की जाएगी’, कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में भड़के CM साय की दो टूक

Follow us on Google News

Collector Conference: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हुए घटिया निर्माण की वजह से सरकारी स्कूल जर्जर हो चुके हैं। पिछले दिनों कई जर्जर स्कूलों की तस्वीरें सामने भी आई। कहीं छात्रा छाता लेकर कक्षा में पढ़ाई करते नजर आए तो कहीं छज्जा- प्लास्टर गिरने से छात्र घायल हुए। ऐसे मामलों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कलेक्टरों को दो टूक कहा दिया कि स्कूलों की गुणवत्ता से किसी तरह का कोई समझौता नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: ‘ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी’, कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में CM के तीखे तेवर, कई कलेक्टर्स को लगाई फटकार

मुख्यमंत्री ने कहा सम्बंधित ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई करें। गुणवत्ताहीन निर्माण की जांचकर सम्बंधित पर एफआईआर करें। गुणवत्ता से समझौता करने वालों की जेल में जगह होगी। गुणवत्ताविहीन कार्य होने पर रिकवरी भी की जाएगी। कलेक्टर अपने ज़िले में भ्रमण कर स्कूलों का निरीक्षण करें। स्कूल-हॉस्टल की व्यवस्था ठीक करें। पीएम श्री योजना में खैरागढ़ और सारंगढ़ में निर्माण कार्य प्रारंभ न होने पर असंतोष जताया

इसे भी पढ़ें: कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में भड़के CM साय, अफसरों को लगाई क्लास, जनता और छात्रों से दुर्व्यवहार पर जताई नाराजगी, चेतावनी देकर कहा- सख्त कार्रवाई करूंगा