- 10/05/2023
कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण, मरीजों को निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराने के निर्देश
कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज जिला चिकित्सालय का सघन निरीक्षण कर मरीजों को मिल रही चिकित्सा सुविधा सहित अस्पताल प्रबंधन की जानकारी ली। उन्होंने बाह्य रोगी विभाग सहित विभिन्न वार्डो में भर्ती मरीजों से मिलकर उन्हे मिल रही चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली।
कलेक्टर ने आईपीडी के मरीजों को आवश्यकतानुसार निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराने तथा आयुष्मान कार्ड से उपचार कराने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित चिकित्सक-स्टाफ नर्स की साइन से मरीज के अटेंडर को फ्री करके पर्ची देने और उनसे निःशुल्क ब्लड मंगाने को कहा।
उन्होंने आईपीडी में भर्ती मरीज टिकरीटोला निवासी 50 वर्षीय प्रीतम श्याम के परिजन के द्वारा बाहर से ब्लड मंगाने की जानकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित चिकित्सक को ब्लड का पैसा लौटाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने चिकित्सालय के प्रथम तल पर पार्टिशन करके नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई बनाने के लिए मशीनरी, कंस्ट्रक्शन आदि का ड्राइंग डिजाइन करके तकनीकी स्वीकृति हेतु शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश चिकित्सालय प्रबंधन को दिए।
उन्होने सभी चिकित्साक कक्षों में डॉ. का नेमप्लेट लगाने, आईपीडी एवं ओपीडी के सभी मरीजों का अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड बनाने और आयुष्मान कार्ड से इलाज की सुविधा देने के निर्देश दिए। उन्होंने औषधि वितरण काउंटर, आयुष्मान कार्ड बनाने का पंजीयन काउंटर और स्टोर रूम को चिकित्सालय भवन के बाहर परिसर में शेड से बने प्रीफेब में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रसूति कक्ष, पीएनसी वार्ड, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, एक्स-रे कक्ष, डायलिसिस यूनिट, आईसीटीसी परामर्श कक्ष, कैंटीन, लाउंड्री आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का भी उपस्थित थे।