• 17/08/2022

छत्तीसगढ़ से जा रही इस ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर, कई यात्री घायल

छत्तीसगढ़ से जा रही इस ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर, कई यात्री घायल

Follow us on Google News

महाराष्ट्र के गोंदिया में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के बीच टक्कर हो जाने से 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 13 की हालत गंभीर बताई जा रही है। रात 2ः30 बजे हुए इस हादसे में ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे की जानकारी लगते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से जोधपुर जाने वाली भगत की कोठी एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से हो गई। जिसके बाद भगत की कोठी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ सभी यात्री गहरी नींद में थी। टक्कर की आवाज के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस हादसे में 50 से ज्यादा यात्रियों को चोंटे आई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे की वजह ट्रेन को सिग्नल नहीं मिलना बताया जा रहा है। जिसकी वजह से दोनों ट्रेनों को सामने से एक दूसरे के आने का पता ही नहीं चल पाया।

इसे भी पढ़ें : सरकारी नौकरी : छत्तीसगढ़ में इस विभाग ने निकाली भर्ती, सैलरी 1 लाख रुपये, विस्तार में जानिए