• 21/07/2022

ट्रक की टक्कर से गर्भवती का फटा पेट, दूर फेंका गया गर्भस्थ शिशु

ट्रक की टक्कर से गर्भवती का फटा पेट, दूर फेंका गया गर्भस्थ शिशु

Follow us on Google News

द तथ्य डेस्क। उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में एक दर्दनाक हादसे में एक गर्भवती महिला के फपर से ट्रक निकल गया। हादसे में महिला का पेट फट गया और उसके गर्भ में पल रही नवजात दूर छिटक गई। राहगीरों ने बच्ची को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां अब वह पहले से बेहतर है। इस हादसे की सूचना मिलने पर मृतिका के चाचा ने भी सदमे में दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें: विधानसभा में गूंजा यह मामला, धरमलाल के सवालों का जवाब नहीं दे सके उद्योगमंत्री

बताया गया कि गर्भवती महिला अपने पति के साथ मायके जाने के लिए निकली थी। दोनों दंपत्ति बाइक में सवार होकर आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक ट्रक ने उन्हें ठोकर मारते हुए रौंद दिया। घटना का दुखद पक्ष यह रहा कि इस हादसे का एकमात्र प्रत्यक्ष गवाह मृतिका का पति रामू है। रामू के अनुसार यह उनकी पहली संतान थी। रामू ने बताया कि पत्नी कामिनी ने इच्छा जताई थी कि वह डिलवरी के बाद कई महीने तक मायके नहीं जा पाएगी। इसीलिए उसे परिजनों से मिलाने के लिए हम लोग बाइक पर निकले थे। कामिनी का मायका नारखी थाना क्षेत्र स्थित वजीरपुर कोटला में है।

इसे भी पढ़ें: रेप के बाद छात्रा की गला रेतकर हत्या, पहाड़ी पर मिला शव

पीड़ित पति के अनुसार रास्ते में दोनों चाय पीने रूके थे, यहां से वे जैसे ही आगे बढ़े कि तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कामिनी बाइक से गिर गई और ट्रक उसे रौंदता हुआ निकल गया। इसके बाद रामू को होश नहीं रहा। राह से गुजर रहे कुछ लोगों ने हादसा दूर से देख लिया था, उन लोगों ने ही बच्ची को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार जारी है। दूसरी ओर मृतिका के चाचा को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उसने सदमे में दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के साथ यूजीसी व दो निजी विश्वविद्यालयों को भेजा नोटिस, ये है कारण…