• 30/07/2024

Breaking: सरकार का बहनों को तोहफा, अब ₹ 450 में मिलेगा गैस सिलेंडर, कैबिनेट बैठक में लिया फैसला

Breaking: सरकार का बहनों को तोहफा, अब ₹ 450 में मिलेगा गैस सिलेंडर, कैबिनेट बैठक में लिया फैसला

Follow us on Google News

रक्षाबंधन से ठीक पहले सरकार ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को अब 450 रुपये में सिलेंडर देने का निर्णय लिया है। सिलेंडर की बाकी की राशि का वहन राज्य सरकार खुद करेगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “लाडली बहना योजना के तहत फैसला है कि लिया गया है कि इस योजना की सभी लाभार्थियों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दें। गैस की टंकी अभी 848 रुपए में मिल रही है। इसमें 450 रुपए लाडली बहनों को देना होगा। 399 रुपए की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार देगी। इसमें करीब 160 करोड़ रुपए खर्च होंगे।”

आपको बता दें मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने शुरू की थी। इस योजना के तहत राज्य की लाखों महिलाओं को हर महीने सूबे की बीजेपी सरकार 1250 रुपये दिए जाते हैं। इस बार रक्षाबंधन पर राज्य की मोहन सरकार बहनों को 250 रुपए अतिरिक्त देगी। 1 अगस्त को यह राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।