• 19/03/2025

DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के DA में होगी बंपर बढ़ोत्तरी, कैबिनेट बैठक में आज हो सकता है ऐलान!

DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के DA में होगी बंपर बढ़ोत्तरी, कैबिनेट बैठक में आज हो सकता है ऐलान!

Follow us on Google News

केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ते (Dearness Allowance-DA) में बढ़ोत्तरी का इंतजार आज खत्म हो सकता है। केंद्रीय कैबिनेट की आज होने वाली बैठक में इसे लेकर फैसल लिया जा सकता है। इससे पहले कर्मचारी होली में महंगाई भत्ता बढ़ने का उम्मीद लगाए बैठे थे।

All India Consumer Price Index (AICPI) के जुलाई-दिसंबर 2024 अवधि के डेटा को बेस माना जाए तो डीए में 2 फीसदी का इजाफा हो सकता है। इससे एल 1 कर्मचारी के बेसिक सैलरी में महज 360 रुपये की ही बढ़ोत्तरी होगी। (7th Pay Commission के तहत लेवल 1 कर्मचारी का न्यूनतम बेसिक वेतन 18000 रुपये तय किया गया था।

इससे पहले पिछले साल अक्टूब 2024 में जुलाई-दिसंबर अवधि के लिए केंद्र सरकार ने डीए में 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी की थी। जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़कर 53 फीसदी पर पहुंच गया था।

2025 की पहली तिमाही के लिए संभावित डीए की बढ़ोत्तरी को लेकर विशेषज्ञों की राय अलग-अलग है। कुछ का अनुमान है कि सरकार डीए में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी करेगी, क्योंकि आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) मुद्रास्फीति 4.8% रहने का अनुमान लगाया है। चालू वित्त वर्ष के लिए आरबीआई का पिछला सीपीआई मुद्रास्फीति अनुमान 4.5% था।