• 12/10/2024

3 साल के बच्चे की गला घोंटकर हत्या, झाड़ियों में मिली लाश..नाबालिग आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया

3 साल के बच्चे की गला घोंटकर हत्या, झाड़ियों में मिली लाश..नाबालिग आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया

रायपुर विधानसभा इलाके में तीन साल के मासूम की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्चे की हत्या करने के बाद उसका शव VIP सिटी गोल चौक के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया था। दरअसल शुक्रवार को बच्चा दिनभर गायब था। जब देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद बच्चे का शव झाड़ियों से बरामद किया गया।

इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पीड़ित परिवार का रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक वह नशे का आदी है। और पुरानी रंजिश के कारण उसने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।