• 05/10/2024

फेमस क्रिकेटर की मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, फ्लैट में मिली गला कटी लाश, क्रिकेट जगत में शोक

फेमस क्रिकेटर की मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, फ्लैट में मिली गला कटी लाश, क्रिकेट जगत में शोक

Follow us on Google News

भारतीय क्रिकेट टीम के महानतम खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ टीम में डेब्यू करने वाले पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला (Salil Ankola) की मां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। 77 वर्षीय माला अंकोला पुणे स्थित अपने फ्लैट में मृत पाई गई, उनके गला कटा हुआ था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त (जोन-1) संदीप सिंह गिल ने बताया कि जब फ्लैट का दरवाजा खोला गया तो वह मृत थीं और उनका गला भी कटा हुआ था। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चोट खुद से पहुंचाई गई है।

पुलिस के मुताबिक सुबह जब घरेलू सहायिका फ्लैट पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। जिसके बाद उसने रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी। रिश्तेदारों और पुलिस के पहुंचने के बाद घर का दरवाजा खोला गया।

कौन हैं सलिल अंकोला ?

सलिल अंकोला तेज गति के गेंदबाज थे। फर्स्ट क्लास टेस्ट में डेब्यू के साथ ही उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। पहले ही मैच में गुजरात के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने हैट्रिक ली थी। अगले मैच में उन्होंने बड़ौदा में 6 विकेट लिए थे। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें पाकिस्तान में होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम में सेलेक्ट किया था।

सलिल अंकोला ने सचिन तेंदुलकर के साथ नवंबर 1989 में इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम में डेब्यू किया था। सलिल अंकोला का यह पहला और आखरी टेस्ट मैच था। अंकोला ने 1989 से 1997 तक भारत के लिए 21 इंटरनेशनल मुकाबले खेले।  उन्‍होंने अपने क्रिकेट करियर में एक टेस्ट के साथ 20 वनडे मैच खेले।

क्रिकेट से सन्यास के बाद सलिल अंकोला ने बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की ओर रुख किया। इस दौरान उन्होंने कई टीवी सीरियल और फिल्मों में भी काम किया। जिसमें सीआईडी और सावधान इंडिया जैसे सीरियल भी शामिल थे। इसके साथ ही उन्होंने ‘पिता’ और ‘चुरा लिया है तुमने’ जैसी फिल्मों में भी काम किया।

साल 2020 में उन्होंने क्रिकेट जगत में वापसी की। उन्हें बीसीसीआई ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए टीम सेलेक्टर बनाया।