• 11/08/2024

नदी में डूबने से 7 युवकों की दर्दनाक मौत; पानी के बहाव का बना रहे थे रील, अचानक गिरी दीवार

नदी में डूबने से 7 युवकों की दर्दनाक मौत; पानी के बहाव का बना रहे थे रील, अचानक गिरी दीवार

भरतपुर के बयाना में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बाणगंगा नदी के बहाव क्षेत्र में बनी दीवार गिरने से 7 युवकों की मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, अन्य बच्चों के नदी के बहाव में डूबने की आशंका जताई गई है।

बताया जाता है कि बाणगंगा नदी के बहाव क्षेत्र में बनी पोखर की ढाय पर बैठकर पानी का बहाव देख रहे 8 युवक रील बना रहे थे। अचानक से ढाय गिरने से उसके नीचे दब गए। इससे सातों युवकों की मौत हो गई। नदी में पानी का बहाव भी अधिक था। लेकिन इनमें से 1 बच्चे ने किसी तरह झाड़ियों का सहारा लेकर अपनी जान बचाई और घर पहुंचकर परिजनों को इसकी जानकारी दी।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ढाय गिरते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। पानी का बहाव देखने के लिए वहां मौजूद लोगों की भीड़ ने तुरंत दबे युवकों को बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू कर किया।सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं, सातों युवकों के शव निकाल लिए गए हैं। साथ ही अभी कुछ बच्चों के दबे होने की आशंका जताई गई है।