• 02/02/2024

एक्ट्रेस पूनम पाण्डेय की सर्वाइकल कैंसर से मौत, जानें बीमारी का लक्षण, कारण और बचाव के उपाय

एक्ट्रेस पूनम पाण्डेय की सर्वाइकल कैंसर से मौत, जानें बीमारी का लक्षण, कारण और बचाव के उपाय

Follow us on Google News

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का निधन हो गया है। एक्ट्रेस की मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर बताया जा रहा है। जिसकी जानकारी उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर दिया गया है। जिसमें कहा गया कि आज सुबह उनका निधन हो गया। उनकी पीआर टीम ने भी मौत की खबर को कन्फर्म किया है।

पूनम पांडे की मौत की खबर उनकी पीआर टीम ने उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए दी है। पोस्ट में लिखा गया है, ” ये सुबह हमारे लिए मुश्किल है। आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर की वजह से अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है। उनके संपर्क आने वाला हर इंसान से वे बेहद प्यार से मिलीं। दुःख की इस घड़ी में, हम प्राइवेसी की रिक्वेस्ट करेंगे। हम उन्हें हमारे द्वारा शेयर की गई हर बात के लिए प्यार से याद करेंगे।”

आपको बता दें 32 वर्षीय पूनम पाण्डेय उस वक्त सुर्खियों में आई थी,  जब उन्होंने साल 2011 में भारतीय टीम के विश्व कप जीतने पर अपने सारे कपड़े उतारने का ऐलान किया था। हालांकि उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया था।

कानपुर में जन्मी पूनम पाण्डेय के फिल्मी सफर की शुरुआत साल 2013 में फिल्म ‘नशा’ से हुई थी। उसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्में भी की। लेकिन उनके फिल्मी कैरियर का ग्राफ ऊपर नहीं बढ़ सका। जिसके बाद वो बोल्ड कंटेंट में सुर्खियांं बटोरने लगीं।

क्या है सर्वाइकल कैंसर

ब्रेस्ट कैंसर के बाद महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर दूसरा सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है। अगर सही समय पर इलाज नहीं मिला तो इससे मौत हो सकती है। ये महिलाओं के निचले यूटरस के हिस्सा में मौजूद सेल्स गर्भाशय ग्रीवा (सर्विक्स) में तेजी से विकसित होता है।

सर्वाइकल कैंसर का क्या है

सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारण ह्यूमन पेपिलोमा वायरस(HPV) होता है। इस वायरस के संक्रमण के कारण सर्वाइकल कैंसर होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। असुरक्षित यौन संबंध बनाने पर ये फैलता है। इस बीमारी में गर्भाशय ग्रीवा यानी सर्विक्स के सेल्स पर असर होता है। सबसे पहले इसका असर इनर टिशू पर होता है और फिर यह शरीर के अन्य भागों में ये फैल जाता है।

क्या है लक्षण

सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों को शुरुआत में पहचानना मुश्किल हो सकता है। बीमारी बढ़ने के बाद शरीर में होने वाले कुछ बदलावों से इसे पहचाना जा सकता है।

  • पेशाब में ब्लड आना
  • बार-बार पेशाब आनाज, यूरीन पास पर कट्रोल नहीं रहना।
  • असामान्य ब्लीडिंग
  • सेक्स के दौरान तेज दर्द
  • पीठ दर्द या पेल्विक रीजन में दबाव
  • पेट में ऐंठन जैसा दर्द
  • पीरियड्स के दौरान ज्यादा ब्लीडिंग

सर्वाइकल कैंसर से कैसे बचें?

सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए रेगुलर स्‍क्रीनिंग और वैक्सीनेशन कराना चाहिए। HPV वैक्सीनेशन सर्वाइकल कैंसर से बचाने में मददगार साबित हो सकता है। इस कैंसर से बचने के लिए एक ही पार्टनर के साथ सेक्‍सुअल रिलेशन रखें। इसके साथ ही सेफ सेक्‍स जरूरी है। जरा से बदलाव दिखने गायनेकोलॉजिस्ट को तुरंत दिखाएं।