- 15/08/2025
5 की मौत: दरगाह की छत और दीवार गिरने से 5 की मौत, हुमायूं के मकबरे के पास बड़ा हादसा

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां हुमायूं के मकबरे के पास स्थित दरगाह शरीफ पत्ते शाह के एक कमरे की छत और दीवार का हिस्सा अचानक गिर गया। इस दर्दनाक घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।
क्या हुआ हादसे के समय?
हादसा उस समय हुआ जब दरगाह में जुमे की नमाज के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे। बारिश के कारण लोग दरगाह के अंदर बने कमरों में चले गए थे। इसी दौरान एक कमरे की छत और दीवार ढह गई। करीब 15 से 20 लोग उस कमरे में मौजूद थे, जिनमें से कई मलबे में दब गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दिल्ली फायर सर्विस को शाम 3:51 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद 5 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। अब तक 11 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में 6 से 7 लोगों के दबे होने की आशंका थी, लेकिन रेस्क्यू के दौरान यह संख्या बढ़ती गई।
👉🏼 इसे भी पढ़ें: ASI पर जानलेवा हमला: डिप्टी CM के दौरे को लेकर लगी थी ड्यूटी, लोहे की रॉड से सिर पर ताबड़तोड़ वार, एम्स में भर्ती
ASI पर लापरवाही का आरोप
वक्फ बोर्ड की ओर से पहुंचे एडवोकेट मुजीब अहमद ने बताया कि दरगाह की छत काफी पुरानी थी और कई बार मरम्मत की मांग की गई थी, लेकिन ASI (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) ने अनुमति नहीं दी। उन्होंने आरोप लगाया कि छत से पानी रिसने की शिकायतें लगातार की जाती रहीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बारिश के कारण छत और दीवार कमजोर हो गई थी, जिससे यह हादसा हुआ।
घायलों का इलाज जारी
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस, दमकल विभाग और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।